कुछ तो करो...!!
रास्ते पर आकर विरोध करो, ना आ सको रास्ते पर तो उनको मदत करो, कागज कलम लेकर कुछ लिखने की कोशिश करो, कविता करो, लेख लिखो, विरोध हो जिस चीज से वो सब करो, ना लिख पाओ कुछ भी तो, दुसरो का लिखा हुआ share करो, विरोध करने का समय नही तो अपने मोबाइल का इस्तेमाल करो, Facebook पर हो तो facebook पर, Instagram पर हो तो instagram पर, Twitter पर हो तो twitter पर, Whatsaap पर हो तो whatsaap पर, चाहे जिस पर भी हो विरोध करो, बस में, रिक्शा में, चलते वक्त अजनबीयों से, दोस्तों से विरोध की बात करो, चाहे सुनने वाला हो या ना हो तुम तुम्हारी बात करो, हो सके जो कुछ वो सबकुछ करो, अगर कर नहीं सकते विरोध में कुछ तो बस्स अपने घर आग आने का इंतजार करो...!! -Budhisar shikare